मितौली-खीरी:-
मार्ग दुर्घटना में घायल कस्बे के रहने वाले एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत । मितौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
मितौली कस्बे के रहने वाले धीरज मिश्रा पुत्र कालिका प्रसाद मिश्रा (40) एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार थे। गुरुवार को वह घर से सीतापुर जनपद के महोली कस्बे में एक शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान महोली थाना क्षेत्र के बड़ागाँव-महोली मार्ग पर बेहड़ गांव के पास उनकी कार के सामने एक आवारा पशु आ गया। आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे चालक धीरज मिश्रा व गोला निवासी उनका साथी पंकज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने डायल112 को सूचना दी। मोके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से महोली सीएचसी भेजा। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने गम्भीर हालात देखते हुए लखनऊ रेफर किया। शुक्रवार देर शाम लखनऊ के एक निजी अस्पताल में पत्रकार धीरज मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही साथी पंकज का इलाज जारी है। धीरज मिश्रा के शव को परिजन घर ले आए। जहाँ शनिवार को मितौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया। दोपहर बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया , धीरज मिश्रा के छोटी बेटी है।