समाजवादी कांग्रेस इंडिया गठबंधन की बैठक का आयोजन किया गया ( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ रामनरेश भारतीय )
लखीमपुर खीरी :
विधानसभा सदर लखीमपुर के ग्राम टीकर में एक सपा कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम टीकर के प्रधान जी के द्वारा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा `मधुर` द्वारा सभा का संबोधन किया गया जिसमे ,माननीय सुनील कुमार एडवोकेट,पूर्व प्रधान माननीय अंसार महलूद, सबान महलूद ,शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मा संजय कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव अनिल वर्मा जी समाजवादी शिक्षक सभा के जिला प्रवक्ता मा रामनरेश भारतीय व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे