किसान यूनियन के साथियों के साथ खुले मंच से अंशय कालरा जी को व बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दिया
लखीमपुर खीरी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉo अजय कुमार मित्रा )
लखीमपुर खीरी आज दिनांक 5 मई 2024 दिन रविवार को बहुजन समाज पार्टी के 28 खीरी लोकसभा के प्रत्याशी अंशय कालरा जी की 139 विधान सभा गोला के ग्राम रम्मापुर में एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया जिसमे 28 खीरी के युवा प्रत्याशी *मा अंशय कालरा उर्फ (रॉकी भाई) जी के समर्थन* में “किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव मा. सिद्धू जी व तमाम किसान यूनियन के साथियों के साथ खुले मंच से अंशय कालरा जी को व बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दिया। जिसमे
*”उमड़े जन सैलाब ने 2024 में बीएसपी को जनता ने 13 मई को एक- एक वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया तथा साथ ही साथ बसपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की गयीं जिसमे काफी संख्या बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे।