आखिर कहाँ सो रहा है प्रशासन रास्ते को लेकर मांग कर रहे मोहल्ला वासी रोड नहीं तो वोट नहीं

इस खबर को सुनें

गोला गोकर्णनाथ के मोo मुन्नूगंज वासियों के एलान के बावजूद भी प्रशासन नही ले रहा कोई सुध 13 मई को है वोटिंग कुछ ही दिन शेष फिर भी हल नही!

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संवाददाता अमरदीप )

नहीं तो वोट नहीं

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के पुराने रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण से परेशान होकर मोहल्ला मुन्नूगंज वासियों ने इस लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के समक्ष सुगम रास्ते की मांग रखी है अन्यथा इसबर वोट न डालने का फैसला किया है।
मोहल्ला मुन्नूगंज ,गली नंबर 105, गोला गोकरन नाथ जिला लखीमपुर खीरी की खबर विगत 5 दिनों से हो रहा है वोट न देने का एलान लेकिन प्रशासन अभी तक कोई सुध नही ले रहा है क्या प्रशासन को 4000 वोटों की ज़रूरत नही या ये वोटर प्रशासन के लिए अहम नही कई बार जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क़ानूनगों को शिकायत करने और ज्ञापन देने के बावजूद भी नही निकल रहा कोई हल ! मोहल्ला मुन्नुगंज वार्ड नंबर 9 का सुगम रास्ता स्वर्गीय हमीद बेग के घर से नाले के बाईपास तक का रास्ता लगभग 30 वर्षों से ज्यादा समय से बिना किसी अतिक्रमण के आमजन के आवागमन हेतु उपयोग में लाया जाता रहा है परंतु स्थानीय प्रॉपर्टी कारोबारी शिवलाल द्वारा कुछ दिनों से अपनी भूमि बताकर उसपर अतिक्रमण किया जा रहा है । स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता अहमद खान का कहना है कि यह रास्ता बंद होने से मोहल्ले के 200 परिवारों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा क्यों की और कोई सुगम मार्ग नहीं है जिससे किसी आपात स्थिति में अग्निशमन ,एंबुलेंस या गाडियां मोहल्ले में जा सके । मुन्नूगंज वासियों के सैकड़ों परिवारों ने मांग की है की इस मामले में आवश्यक कदम जनप्रतिनिधि और प्रशासन तत्काल उठाए नहीं तो इसबर वोट का बहिष्कार किया जाएगा

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now