लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि हिंदू समाज के लोगों ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की घोर निंदा की गई। हिंदू समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया और कहा की 10 जून को हिंदू महा पंचायत भी करेंगे। लखीमपुर के धौरहरा में सफीक अहमद नाम के व्यक्ति द्वारा हिंदू देवी देवताओं और धर्मस्थलों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से लोगों में आक्रोश है। जिसको लेकर हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद ने तीन दिन पूर्व कोतवाली के घेराव का ऐलान किया था। आज विश्व हिंदू परिषद के धौरहरा के अध्यक्ष रामनरेश साहू और वरिष्ठ अधिवक्ता किशन बाजपेई के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारी दुकान बंद कर रामनवमी मंदिर में एकत्र हुए। सड़क पर निकालने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और अधिकारी मौके पर आकर आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उसके बाद माहौल शांत हुआ। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो का कहना है कि धौरहरा में यदि पुलिस सही काम नहीं करती है तो आगामी 10 जून को धौरहरा में हिंदू महापंचायत करेंगे । ज्ञापन देने वालों में शिबू निगम,सुरेंद्र दीक्षित, रमेश रस्तोगी,अयोध्या मौर्य, प्रदीप अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट : धर्मवीर कि रिपोर्ट