आंधी तूफान के साथ साथ हुई वारिश से छतिग्रस्त्त हुई लेमिनेशन प्लाई वूड फैक्ट्री हुआ भारी नुकसान

इस खबर को सुनें

माधव चिल्ड्रेन अकैडमी स्कूल पास दीपक अग्रवाल s/o स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल के वहां आंधी तूफान आने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है

एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉ. अजय कुमार मित्रा

लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि महेवा गंज ज़िला लखीमपुर खीरी बाई पास मिदनिया निकट माधव चिल्ड्रेन अकैडमी स्कूल पास दीपक अग्रवाल s/o स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल के वहां आंधी तूफान आने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । जहां चारों तरफ की दीवार ढही व सारी टूट कर गिर गई और भी काफ़ी नुकसान हुआ ,यानी कि लाखों का नुकसान हुआ ।इस खबर के माध्यम से प्रषासन से अपील की जाती है कि प्रशासन वहा तक पहुंचे और संज्ञान में ले ,¡ जहां सर्वे करने का विषय है और पीड़ित को मुवावजा दिलवाया जाए ताकि कुछ न कुछ सहायोग व राहत मिल सके

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now