तालगांव (सीतापुर)।कोतवाली तालगांव थाना के अन्तर्गत बिसवां की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने भाई बहन को रौंदा।गर्मी के चलते पेड़ की छांव में खड़े थे भाई बहन, नशेड़ी चालक ने 50 मीटर की दूरी तक भाई बहन को घसीटा सबिया उर्फ सूवी की हालत नाजुक बतायी जा रही है,घायलो को सीएचसी लहरपुर भेजा गया है,थाना तालगांव पुलिस द्वारा अग्रिम जांच प्रचलित है।
रिपोर्ट : डॉo अजय कुमार मित्रा