देश को बीमारी और बेरोजगारी मुक्त बनाने का लिया संकल्प
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo रामनरेश भारतीय ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी )
लखीमपुर खीरी :
डीबीआर यूनिक कंपनी की लीडरशिप मीटिंग दिनांक 02/06/2024 को श्री श्याम कंपलेक्स होटल लखीमपुर में अमरजीत एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई जिसमें सीनियर लीडर्स मिस्टर रोहित कुमार जी, विनप कुमार मिश्रा जी, रघुराई निषाद जी, संदीप वर्मा जी प्रशांत सिंह परमेश दीक्षित जी राजेश कुमार वर्मा जी, उषा वर्मा जी डॉ उत्तम कुमार मौर्या जी,और तमाम लीडर्स उपस्थित रहे जिसमें लोगों ने देश को बीमारी और बेरोजगारी मुक्त बनाने का संकल्प लिया नई सोच और नई उड़ान के साथ पूरे देश में इस मुहिम को फैलने पर जोर दिया