कांग्रेस कमेटी ने बाढ़ प्रभावित गावों की स्थिति का लिया जायजा
( एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : महेश कुमार बिजुआ खीरी )
ब्लॉक विजुआ खीरी
139 विधानसभा गोला गोकरननाथ के ब्लाक बिजुआ के ग्राम रेवती पुरवा क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने अपने आधा दर्जन कांग्रेस जनों के साथ दिनांक 12 जुलाई को मौके पर पहुंचकर भ्रमण करते हुए स्थित का जायजा लिया यूं तो पानी दिन पर दिन कम हो रहा है लेकिन ग्रामीणों में भाय का माहौल अभी व्याप्त है कि पता नहीं किसी समय पीछे से पानी छोड़ा जाए और हम लोग फिर से बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं, ग्राम रेवती पुरवा के सैकड़ो ग्रामीणों राम सागर ,मनीष कुमार, रंजीत कुमार ,सोमवारी लाल, जगत राम ,राम अवतार, सेंथी राम ,गफूर अली मिश्रीलाल भगत राम राम किशोर, कमरुद्दीन, बाबूराम ,गोवर्धन लाल इंद्रपाल रामकुमार, बली आदि ने एक स्वर से शासन प्रशासन से मांग की है कि हमारे गांव को कहीं ऊंची जगह पर बसा दिया जाए जिससे आने वाले समय में हम लोगों को बाढ़ का नुकसान ना उठाना पड़े बाढ़ से निश्चित रूप से जनहानि धन हानि होती आ रही है कई लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा कि यह पर्याप्त नहीं है यही हाल बझेड़ा गांव का है ग्रामों में उपस्थित बच्चों को राहत सामग्री के तौर पर बिस्किट के पैकेट वितरण किये गये और कहा गया कि शासन प्रशासन से लेकर सदन तक हम आप सब की आवाज को उठवाएंगे क्षेत्र भ्रमण में रामकुमार वर्मा प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग, प्रेम कुमार वर्मा जिला महासचिव, आदेश गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी, ललित वाल्मीकि सदस्य पीसीसी/ जिला सचिव, बलराम राही,वेदराम सहित आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।