कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी वृक्षारोपण महा अभियान हुआ सम्पन्न

इस खबर को सुनें

 राजीव गांधी वृक्षारोपण महा अभियान (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक : डॉo अजय मित्रा )

जनपद लखीमपुर
140 विधानसभा श्रीनगर के ब्लाक लखीमपुर व ब्लाक बेहजम के बार्डर मे दिनांक 27 जुलाई को राजीव गांधी वृक्षारोपण महा अभियान की कड़ी में लगभग 14 बूथों पर अमरूद, जामुन, नींबू,पीपल, बरगद,बेल,कंजी, आदि के पौधों को अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने अपनी टीम के साथ क्रमशः प्राइमरी विद्यालय बसई बूथ नंबर 33, प्राइमरी विद्यालय घुगघुलपुर बुजुर्ग बूथ नंबर 34 -35, प्राइमरी विद्यालय अगौना बूथ नंबर 41 -42- 43, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भल्लिया बुजुर्ग बूथ नंबर 44 -45-46, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खेतौसा बूथ नंबर 47, प्राथमिक विद्यालय मूडा अर्जुन बूथ संख्या 48- 49, प्राइमरी विद्यालय शहाबुद्दीनपुर बूथ संख्या 57-58 इस कार्यक्रम में आदेश गुप्ता, प्रदीप पटेल, अंकित वर्मा आदि जन उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जनपद के विभिन्न ब्लाकों में हर जगह चल रहा है जनपद के प्रत्येक बूथ पर एक पेड़ लगाना आवश्यक है। यह कांग्रेस पार्टी का हरित क्रांति लाना अभियान है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now