राकेश कुमार की पुत्री जानकी पर शेर ने हमला कर बनाया निवाला
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यू.पी स्टेट हेड )
थाना मैलानी के चौकी बांकेगंज के अंतर्गत ग्राम बलारपुर ग्रंट नं 11 के राकेश कुमार की पुत्री जानकी पर शेर ने हमला कर अपना निवाला बनाया।।
वन विभाग गोला रेंज की टीम की लापरवाही से क्षेत्र में आए दिन शेर से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ। वन विभाग टीम सख्ती से एक्शन लें।।