मंदिर के पुजारी ने भोग लगाकर भंडारा किया चालू
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता प्रदीप पाल )
लखीमपुर खीरी
थाना फूलबेहड़ के ग्राम पंचायत अजनापुर के संजय सिंह के द्वारा ग्राम सांडा में बजरंग बली के स्थान पर वेभ भंडारा कराया गया जिसमे काफ़ी संख्या में लोगों ने व समस्त ग्रामवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं छेत्र के समस्त प्रधान महेश कुमार,सतरोहन लाल, अच्छे लाल व समस्त लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया
जिसमे मंदिर के पुजारी ने भोग लगाकर भंडारा चालू किया