हर घर तिरंगा’* अभियान
पत्रकार अरविंद साकेत
(मानव दर्पण न्यूज़ सिंगरौली म.प्र. )
*सिंगरौली // स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 9 से 15 अगस्त तक *’हर घर तिरंगा’* अभियान चलाया जा रहा जिसका उद्देश्य तिरंगा के प्रति जन-जागरूकता जगाने और पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने तथा अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करना हैँ अभियान के तहत 14 अगस्त बुधवार दुधमनियां क्षेत्र में सरपंच रामदास साहू एवं हाई स्कूल के प्रचार्य रामकुबेर पनाडिया के निर्देशन में ग्राम पंचायत दुधमनियां द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
*जिसमें गांव के सरपंच रामदास साहू हाई स्कूल के प्राचार्य श्री रामकुबेर पनाडिया सचिव हरिहर प्रसाद जायसवाल रोजगार सहायक रामप्रसाद प्रजापति एवं पंच सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।*