होमगार्ड चालक श्री पाल का एक महिला के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा )
जंगबहादुरगंज खीरी। कोतवाली पसगवां क्षेत्र में डायल 112 गाड़ी पीआरबी 5790 के होमगार्ड चालक श्री पाल का मैलानी निवासी एक महिला के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते महिला कस्बा नगर पंचायत बरबर में आ गई जहां बस स्टेंड के पास महिला और चालक श्री पाल से प्रेम प्रसंग को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया देखते ही देखते महिला और चालक होमगार्ड के बीच हाथापाई शुरू हो गई जिसके बाद महिला अपने फोन में कुछ दिखाना चाह रही थी तभी होमगार्ड द्वारा महिला को अपशब्द और गाली गलौज करते हुए फोन छीनकर रोड पर पटक दिया जिससे फोन के परखच्चे उड़ गए ऐसा प्रतीत होता है कि महिला हॉमकार्ड की कोई पकड़ाऊ फोटो ब वीडियो दिखाना चाहा रही थी पर्दाफाश न हो जाए तभी होमगार्ड ने फोन तोड़ दिया फिलहाल महिला द्वारा वर्दी में होमगार्ड श्री पाल को खूब बेज्जत किया गया जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर जम कर बायरल हो रहा है जिसको लेकर पसगवां कोतवाली प्रभारी दीपक राठौर द्वारा वीडियो जिला होमगार्ड कमांडेंट खीरी को भेज कर अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए कहा है अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा दोनो प्रेमी प्रेमिका पर क्या कार्यवाही होती है।