गुड सेमेरिटन लॉ का कराए व्यापक प्रचार प्रसार
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :जिला ब्यूरो चीफ डॉo रामनरेशभारतीय )
लखीमपुर खीरी : गुड सेमेरिटन लॉ का कराए व्यापक प्रचार प्रसार : डीएम। जिले में 710 स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब गठित। 64 अनफिट स्कूली वाहनों के प्रपत्र सरेंडर। लखीमपुर खीरी 29 अगस्त। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने, यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार यादव और एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जिले में घटित दुर्घटनाओ का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। सीजन के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चीनी मिल वाहनों में रिफ्लेक्टर, लाल कपड़ा अनिवार्य रूप से लगाया जाए। परिवहन महकमा जारी कांट्रैक्ट कैरेज, स्टेज कैरेज के परमिट की शर्तो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए। डीएम ने निर्देश दिए कि स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। डीएम के पूछने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि अबतक 710 स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जा चुका है। शेष में गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। एआरटीओ ने प्रवर्तन, अवैध अतिक्रमण पर की गई कार्यवाहिया बताई। बिना फिटनेस वाले 64 स्कूली वाहनों की प्रपत्र सरेंडर कराए। बैठक में डीएम ने जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा