नजर अहमद स्कूल ग्राम कुकुरा में समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा की बैठक
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo रामनरेश भारतीय )
लखीमपुर खीरी
पलिया विधानसभा के ब्लाक बाँकेगंज क्षेत्र के कुकुरा टाउन में आज दिनांक 7.10.2024 को डॉक्टर नजर अहमद स्कूल ग्राम कुकुरा में आज समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के सभी कार्यकर्ताओं में भरा जोश। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मुख्यअतिथि माननीय संजय कुमार वर्मा जी प्रदेश सचिव मन अनिल कुमार वर्मा जी महासचिव जफर अली जी एवं जिला प्रवक्ता रामनरेश भारती जी सभी लोग उपस्थित रहे एवं नजर डॉक्टर नजर अहमद विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों में देखने को मिला एक हर्षोल्लास और सभी लोगों ने मिलकर के 27 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कारवें को मजबूत करने का संकल्प लिया और 27 में साइकिल पर ही बटन दबाने का ऐलान किया है बूथ बूथ पर जाना है साइकिल का चुनाव चिन्ह बताना है