अनिश्चित कालीन धरना रहेगा जारी
.(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक : डॉ. अजय कुमार मित्रा )
#हरदोई: पिहानी क्षेत्र में NH 24 पर भारतीय किसान यूनियन का 50 घंटे चला आमरण अनशन आश्वासन के बाद आज समाप्त हो गया। वार्ता में शामिल संचालक चकबंदी अधिकारी हरदोई (डीडीसी) ज्ञानेश त्रिपाठी बंदोस्त चकबंदी अधिकारी पीपी उत्तम चकबंदी अधिकारी टड़ियावां राजीव राणा चकबंदी अधिकारी पिहानी, तहसीलदार शाहाबाद अजय गुप्ता, नायब तहसीलदार हरदोई, सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत कुलदीप सिंह, अवर अभियंता विद्युत राभा, अवर अभियंता लोक निर्माण वेद प्रकाश चकबंदी कानून गो, टड़ियावां, लेखपाल ने किसानो से सार्थक वार्ता, जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया।
स्वस्थ टीम ने सभी किसानो की जांच की। वार्ता में 10 दिनों में चकबंदी निरस्तीकरण संबधित प्रपत्र चकबंदी आयुक्त के समक्ष पेश करने की बात हुई। किसानो के साथ अन्याय करने वाले तत्कालीन टेनी के लेखपाल सचिन राना को निलंबित करने की बात की।
इस मौके पर संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक सिंह चौहान, संगठन मंत्री लखनऊ मंडल राहुल मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष हरियावा, बुद्ध प्रकाश गौतम, ओम पाल सिंह, शिव प्रताप सिंह, चेतराम, दयालु सिंह, शिवशरण, कृष्णपाल, अलीमुद्दीन खान, रफ्फन खान, वसीम खान, हरिहर मास्टर, मोहन तिवारी, राममोहन पाल टेनी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।