अध्यापक व अध्यापिका यों के द्वारा बाल मेला का कार्यक्रम किया गया
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता धर्मवीर की रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी
दिनांक 14 नवंबर 2024को ग्राम पंचायत गणेशपुर के गांव चिनाहरपुर के उच्च प्रथमिक विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे अध्यापक व अध्यापिकायों के द्वारा बाल मेला का कर्यक्रम किया गया जिसका फीता काटने के लिए ग्राम प्रधान श्री संदीप वर्मा जी को आमंत्रित किया गया और धूमधाम से बाल मेला मनाया गया जिस मौके पर अध्यापिकाओं में श्रीमती कृष्ण देवी व अपूर्व गुप्ता, प्रीती त्रिवेदी, रागिनी देवी, मोनी देवी, विजयलक्ष्मी उपस्थित रहीं इस अवसर पर बच्चो के मनमे बहुत उत्साह देखने को मिला