जिला कांग्रेस कमेंटी लखीमपुर द्वारा वीरांगना ऊदा देवी पासी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक डॉ. अजय कुमार मित्रा )
लखीमपुर खीरी :
कॉग्रेस कमेटी उ.प्र.अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के आह्वाहन पर आज दिनांक 16 नवंबर को भारत की प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना ऊदा देवी पासी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम की कड़ी में जनपद लखीमपुर खीरी में दर्जनों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी कड़ी में कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला गोकर्ण खीरी में प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसमें अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने बताया भारत की आजादी में महती भूमिका निभाने वाली शाहीद वीरांगना ऊदा देवी का नाम इतिहास के पन्नों में सदैव अजर-अमर रहेगा उनके प्राणों की न्योछावर देश कभी नहीं भूल पाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला सचिव राकेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष अजीत जैन, ब्लॉक का अध्यक्ष मतीन शाह, प्रदीप सिंह अर्कवंशी ,आरिफ अली , अनिल राजपासी ,नन्हेंलाल पासी,पंकज पटेल ,शेर सिंह पटेल, प्रदीप वर्मा ,वोनिश पटेल ,सत्य प्रकाश पटेल ,फकीर मोहम्मद , सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।