डीएम की पहल पर.. पांच स्थलों पर सजेगा लखीमपुर महोत्सव 2024!*

इस खबर को सुनें

*युद्धस्तर पर हो रहीं तैयारी, डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश*

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर लखीमपुर)

*25 नवंबर को दुधवा व लखीमपुर में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह*

लखीमपुर खीरी 18 नवंबर। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनूठी पहल पर खीरी जिले में पहली बार “लखीमपुर महोत्सव-2024” की शुरुआत होगी। इसके लिए सभी तैयारिया युद्धस्तर पर चल रही। सोमवार शाम कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने आयोजन से जुड़े अफसरो की बैठक ली और तैयारियों की रूपरेखा तय की। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, अध्यक्ष, नपाप गोला विजय शुक्ला रिंकू, डीडी दुधवा टी रंगा राजू, एडीएम संजय सिंह, सीओ सिटी रमेश तिवारी, पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित कुमार चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने महोत्सव आयोजन के लिए गठित मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था समिति, स्टाल आवंटन समिति, दर्शक दीर्घा समिति, आमंत्रण समिति, संसाधन समिति साज-सज्जा, आयोजित गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के पार्किग, ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान इत्यादि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भव्यता के साथ समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने “लखीमपुर महोत्सव” की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए जनपद वासियों की इस अनूठे आयोजन में उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने आयोजन के होल्डिंग, पोस्टर, बैकड्रॉप सहित अन्य प्रचार साहित्य को सहमति भी प्रदान की।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि लखीमपुर महोत्सव की सफलता पूरी टीम की मेहनत पर निर्भर करेंगी। व्यवस्था जितनी ही बेहतर बनाएंगे, कार्यक्रम उतना ही शानदार होगा। उन्होंने पांचो कार्यक्रम स्थलो के संबंध में की जाने वाली व्यवस्था के बारे में सुरक्षा के मानको को प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने महोत्सव की आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां द्वारा अबतक की गई तैयारिया जानी और संबंधित समिति के सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला स्तर से सभी आयोजन स्थलो के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी भी नामित किए गए। डीडी दुधवा टी रंगाराजू और एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने दुधवा में आयोजित “लखीमपुर महोत्सव” कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी दी। एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह ने जीआईसी लखीमपुर और मेंढक मंदिर ओयल, एसडीएम गोला ने गोला और कोटवारा में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

*लखीमपुर महोत्सव कार्यक्रम एक नजर…*
25 नवम्बर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान : प्रकृति एवं परमात्मा की भूमि : दुधवा पार्क, पलिया प्रातः11 बजे।

25 नवम्बर : लखीमपुर उत्सव : रंग, तरंग, मनोरंजन मंच : राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड, सायं 5 बजे।

26 नवम्बर : कोटवारा ग्राम : लोक कला का संगम : ग्राम कोटवारा, गोला सायं 5 बजे।

27 नवम्बर : छोटी काशी : आध्यात्मिक शांति का केंद्र : राजेन्द्र गिरि स्टेडियम, गोला सायं 5 बजे।

28 नवम्बर : मेंढक मन्दिर : हमारी विरासत : मेंढक मन्दिर परिसर, ओयल सायं 5 बजे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now