शेरपुर गांव में किरन हत्या कांड में जहां मृतका के पति के नाजायज संबंध हत्या का कारण बन गए
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर संवाददाता लखीमपुर )
लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के शेरपुर गांव में किरन हत्या कांड में जहां मृतका के पति के नाजायज संबंध हत्या का कारण बन गए, वहीं मृतका द्वारा खमरिया थाने में पूर्व में की गई शिकायतों में पुलिस द्वारा वांछित कार्यवाही न करना भी खमरिया पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि पूर्व में मृतका द्वारा की गई शिकायतों में यदि खमरिया पुलिस कार्यवाही करती तो शायद मृतका का पति हत्या जैसे जघन्य अपराध करने की हिम्मत न जुटा पाता,और किरन की हत्या न होती।