दो गाड़ियों की आमने सामने में हुई टक्कर, गाड़ी क्षतिग्रस्त
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर सवाददाता लखीमपुर खीरी )
लखीमपुर खीरी
निघासन पलिया स्टेट हाईवे दुर्गा पुरवा मोड़ के पास दो गाड़ियों की आमने सामने में हुई टक्कर, आपस में दो गाड़ियों की हुई भिड़ंत, वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह गाड़ी ओरी पुरवा निवासी सोनू की है।गाड़ी हुई पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त।गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित,कोई जनिहानि नहीं।