सिस्टम को आईना: मोहल्ले के लोगों ने चंदे से बनवाई पुलिया

इस खबर को सुनें

ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्ट :–
.
#हरदोई: शाहाबाद के बरुआ बाजार में मोहल्लावासियों ने पैसा एकत्र कर पुलिया निर्माण करवा लिया। बरुआ बाजार की रोड पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा हैं। डॉ. संतोष के अस्पताल से पूर्व सभासद वासु वर्मा के मकान तक रोड पूरी तरह जर्जर है। मोहल्ला वासियों के अनुसार आये दिन ई रिक्शा पलट जाता था। बड़े वाहन निकलना दूभर था। पालिका ने ध्यान नहीं दिया तो मोहल्ले के निवासियों ने मिल कर पुलिया का निर्माण करा लिया, जो जन प्रतिनिधियों के विकास के दावों की पोल खोल रही है। मोहल्ले में प्ले स्कूल भी है और बच्चे छतिग्रस्त पुलिया से निकलते थे।

सभासद फूल मियां का कहना है, जर्जर सड़क की जानकारी अधिशासी अधिकारी को दी गयी थी, पर सुनवाई नहीं हुई। इस कारण मोहल्ले के बाशिंदों ने धनराशि एकत्र कर पुलिया बनवा ली। ईओ ने बताया मामला संज्ञान में नहीं आया। अगर आता तो मरम्मत हो जाती। पालिकाध्यक्ष नसरीन बानो का कहना है, पाइप लाइन पड़ने के कारण सड़क निर्माण रुका है। पाइप लाइन का कार्य पूरा होने के बाद सड़क बन जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now