नवयुवक की नहर में डूबने से हुई मौत
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर संवाददाता लखीमपुर खीरी )
लखीमपुर खीरी
थाना फरधान क्षेत्र के लीला कुंआं पिकेट पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव कैमखदार के पास नहर में नहाने आए एक नव युवक की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कई लड़कों के साथ यहां नहाने आया था, जब यह युवक डूब गया तो सभी अन्य साथी डर कर भाग गए, घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो लगभग 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया, अभी तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि यह कौन है और कहां से आया था, अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है, सूचना मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
