श्री श्रीकृष्ण दास जी की 100 वी जन्मजयंती कार्यक्रम में बोले चम्पतराय
.
#हरदोई। शहर के एक रिसार्ट में आयोजित स्मृतिशेष श्री श्रीकृष्ण दास जी (जीवनव्रती प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्र मंदिर से राम मंदिर गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रचारक विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ट्रस्ट न्यास के महासचिव चम्पतराय रहे। उन्होंने श्रीकृष्ण दास जी के बारे में बताते हुए कहा हरदोई जिले के #माधौगंज में साधारण सामान्य परिवार में जन्म लेकर जिस समय देश अंग्रेजों से आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा था उस समय स्वयं सेवक बनकर आज़ादी के लिए घर छोड़ कर चले जाने वाले श्री श्रीकृष्ण दास जी अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व वाले इंसान थे। वे रोज़ यही बोलते थे कि की अपने देश को वैभवशाली बनायेंगे। निरक्षरता को समाप्त करेंगे। मूल मंत्र से हटे जड़ से कटे मूल भूत आधारो पर रहकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने हिंदू स्वाभिमान को जगाने के लिए राम भक्तों को प्रेरित किया। श्रीकृष्ण दास जी ने 21 वर्ष की आयु में ही प्रचारक जीवन स्वीकार कर देहरादून, पीलीभीत, झांसी फतेहपुर, जालौन, इटावा आदि अनेक स्थानों पर जिला एवं विभाग प्रचारक के रूप में काम किया । सन 1948 में प्रतिबंध के समय वे जेल में भी रहे। ब्रज प्रान्त प्रचारक के रूप में काम करते हुए वे सेवा कार्य शुरू करने के लिए प्रदेश के हर जिले में जाकर प्रवास कर हर जिले में सेवा कार्य स्थापित किया। आशीर्वचन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्या देवी महेश्वरी श्री जी (अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन) ने की। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेश चंद्र अग्निहोत्री ने श्रीकृष्ण दास जी के बारे में कहा सन 1977 से 1984 तक राष्ट्रधर्म प्रकाशन लिमिटेड में निदेशक के पद पर भी उन्होंने काम किया, जिसके फलस्वरूप घाटे में चलने वाला प्रकाशन भी लाभ की स्तिथि में आ खड़ा हुआ था। इसके साथ जीवन के कई महत्वपूर्ण विषयों को रखा।
उपाध्यक्ष नवल महेश्वरी ने फाउंडेशन के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया एवं भविष्य में फाउंडेशन इसी तरह कार्यक्रम एवं काम करता रहेगा। कार्यक्रम डॉ. एसएस माहेश्वरी मेमोरियल सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ प्रचारकों का सम्मान भी किया गया। जिसमे श्रद्धेय सुरेश, बाँकेलाल, शिवकुमार, मुकेश, मनीराम, अभय, गिरीश, अशोक केडिया, विरेन्द्र, राजेन्द्र का फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया, फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि कटियार एवं प्रबंधक आशीष महेश्वरी ने आये हुए सभी सम्मानित स्वयंसेवकों एवं सम्मानित कार्यकर्ता बंधुओ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद से प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत मंत्री देवेंद्र, प्रान्त सह मंत्री प्रवीण, प्रान्त सह संयोजक महेंद्र, जिला कार्याध्यक्ष मोहित, गौरव, अक्षतानन्द, नागेन्द्र, हिमांशु, राहुल, मंत्री रजनी तिवारी, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, स्नातक विधायक अवनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, राजीव रंजन मिश्र, विद्या राम वर्मा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन अभय शंकर शुक्ला ने किया।
