26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क की सफाई को लेकर लोगों में उत्साह
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यूपी स्टेट हेड)
*बांकेगंज खीरी*
परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम बंजरिया ग्रंट नंबर 11 में संविधान दिवस मनाने की तैयारी को लेकर गांव में बने हुए अंबेडकर पार्क की सफाई के प्रति लोगों में उत्साह है इसलिए बड़ी मेहनत और लगन के साथ अंबेडकर पार्क की सफाई के लिए ग्रामवासी लगे हुए l