ग्राम पंचायत दुधवा मिदनिया के पंचायत भवन में पराली ना जलाने के उपलक्ष में मीटिंग संपन्न हुई, (एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता ब्लाक फूलबेहड़)
लखीमपुर खीरी :
दिनांक 27 जनवरी 2022 को ग्राम पंचायत दुधवा मिदनिया के पंचायत भवन में पराली ना जलाने के उपलक्ष में मीटिंग संपन्न हुई, मीटिंग में उपस्थित ग्राम पंचायत प्रधान एवं लेखपाल व कांगो भी किसानो बीच उपस्थित रहे तथा पराली के संबंध में अनेक प्रकार से सावधानियां बरतनी की बात कही और सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया की किसी भी परिस्थिति में पराली ना जलाएं