ब्रेकिंग न्यूज़ लखीमपुर खीरी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : पीयूष भास्कर)
*निघासन-खीरी।*
गन्ना भरी डबल ट्राली के नीचे साइकिल सवार की दबकर हुई मौत।
घटना ढखेरवा पुलिस चौकी के गांव गौरिया बनिगवां मार्ग की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनिगवां निवासी श्रवण वर्मा (पूर्व प्रधान मोहबतिया बेहड़) दो चौपहिया ट्रालियों में गन्ना भरकर जा रहे थे तभी चमारन पुरवा निवासी सोबरन गौतम साइकिल से बनिगवां गांव जा रहे थे अचानक ट्रालियों के नीचे आने से मौके पर ही मौत, ढखेरवा पुलिस मौके पर।