पुलिस ने 3 शराब तस्करों को 80 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
✍🏻एम डी न्यूज – एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
मध्यप्रदेश। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागिय अधिकारी वीरेन्द्र धावें के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लंघाडोल उपनिरी. सुरेन्द्र यादव को उक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जानकारी अनुसार बीते शनिवार को अवैध शराब तस्कर में लिप्त आरोपी मुकेश कुमार यादव पिता दयाराम यादव उम्र 22 वर्ष, उमेश कुमार यादव पिता दयाराम यादव उम्र 29 वर्ष, अजीत कुमार यादव पिता जगदीश प्रसाद यादव उम्र 21 वर्ष, सभी निवासी बडगांव खुर्द, थाना कोटाडोल, जिला मानेन्द्रगढ (एम.सी.बी.) छत्तीसगढ़ को थाना क्षेत्र के ग्राम धनगढ चूडीपाठ तिराहा से 80.080 लीटर अवैध शराब एवं एक बोलेरो सहित कुल कीमत 1038880 रूपये के साथ पकड़ा।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की बिना नम्बर की बोलेरो में शराब का परिवहन करते हुये छग तरफ से कुछ लोग अवैध शराब म.प्र. के सीमा में ग्राम चूडीपाठ बिन्दूल तरफ आ रहे हैं। तब थाना लंबाडोल में टीम तैयार कर धनगढ चूडीपाठ तिराहा रवाना हुआ। टीम चूडीपाठ धनगढ जाने वाले तिराहे पर जाकर बोलेरो वाहन के आने का इन्तजार करने लगा, कुछ देर इन्तजार करने के बाद एक चार पहिया छोटा वाहन छत्तीसगढ़ तरफ जाने वाली रोड तरफ से आते दिखाई दिया तब स्टाफ के मदद से रेड कार्यवाही कर बोलेरो चालक मुकेश कुमार यादव एवं बोलेरो में बैठे उमेश यादव और अजीत यादव से पूछताछ की गई तथा बोलेरो की तलाशी ली गई जिसमें से कुल 80.080लीटर शराब एवं एक बोलेरो सहित कुल कीमत 1038880/- रूपये को मौके से जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लंघाडोल उनि. सुरेन्द्र यादव, सउनि ज्ञानेन्द्र पटेल सउनि परमहंस पाण्डेय प्र.आर. 355 रामनरेश प्रजापति, 401 राजकुमार प्रजापति, आर 15 पुष्पराज सिंह, आर 304 दिलेन्द्र यादव .आर.604 बबलु यादव, आर. 726 चिन्टू सिंह, आर. 772 संतोष राठौर चा. आर.04 राजकरण की सराहनी भूमिका रही।