प्रभारी चौकी मझगई विनोद सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल,अपने नेक कार्यों के चलते जहां रहे वहां के लोगों के दिलों में करते आ रहे राज*

इस खबर को सुनें

चौकी प्रभारी मझगई विनोद सिंह अपने नेक कार्यों के चलते जहां रहे वहां के लोगों के दिलों में राज करते आ रहे

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यूपी स्टेट हेड )

*पलियाकलां-खीरी*
*मझगई पुलिस चौकी प्रभारी विनोद सिंह मानवता 14 वर्षीय मूक बधिर बालक मिला भटकता हुआ,जिसकी खोजबीन करने के उपरांत उसका नाम मो०शाकिब पुत्र जमील अहमद निवासी बरवन्डा पलिया के रुप में पहचान हुई।जिसकी सूचना चाइल्ड लाइन पलिया के समन्वयक लवकुश वर्मा व इंद्र कुमार आदि सूचना देने के साथ ही बालक के परिजनों को सूचना दी गयी।बालक की मां रहमतुल को बालक को सुपुर्द किया।मां को अपने बालक को पाते ही आंखों में आसूं आ गये ओर चौकी प्रभारी विनोद सिंह को रोते हुए उनको आशीर्वाद देते हुए आभार जताया,वहीं चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बालक के मां के छलकते हुए आंसू को पोछते हुए बालक को ध्यान रखने की बात कही एवं बालक के लिए गर्म कपड़े व भोजन आदि की व्यवस्था की।चौकी प्रभारी की इस दरियादिली को पूरे क्षेत्र वासी प्रशंशा किये।तथा पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की भी प्रशंसा की गयी*

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now