आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सरई SDM को सौंपा ज्ञापन
✍🏻एम डी न्यूज – एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
मध्यप्रदेश/सिंगरौली – आज दिनांक 08/01/2023 को मध्य प्रदेश अजाक्स भोपाल के आव्हान पर तहसील कार्यालय सरई के समक्ष 8 सूत्रीय विनिम्न मांगों को लेकर समय 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली वा ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जो मांगे निम्नलिखित हैं
1, पदोन्नति में आरक्षण नियम के ड्राफ्ट श्री गोरेकेला द्वारा बनाया गया है, को लागू किया जाय।
2, आरक्षण वर्ग के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पढ़े बैकलॉग के 1लाख 80हजार पदों पर तत्काल
भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाये।
3, सरकारी सेवकों के हितों में पुरानी पेंशन योजना (OPS) तत्काल लागू किया जाय।
4, वर्तमान में नियमित नियुक्तियों के स्थान पर आउट सोर्स भर्ती बंद किया जाय।
5,OBC का 27% आरक्षण लागू किया जाय।
6, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किया जाय।
7, उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ताओ में आरक्षण लागू किया जाय।
8, जिला कोर्ट में शासकीय अधिवक्ताओ एवं नोटरी में आरक्षण लागू किया जाय।
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला सिंगरौली
मध्य प्रदेशSC/ST/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला सिंगरौली के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली व एक जापान सौंपने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें निम्नलिखित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए
एच एल प्रजापति,डी पी प्रजापति, सुग्रीन सिंह, डॉ राजेंद्र पवार, तुलसी प्रसाद साकेत, रवि राज सिंह, लक्ष्मण सिंह, अजमेर सिंह, मानसिंह, राजकुमार जयसवाल, बाबा लाल शाह, आर एम प्रजापति, लालजी रजक, राय बहादुर सिंह, एसपी चक्रवर्ती, वी के वर्मा, उदल सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।