के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का समारोह
एम डी न्यूज एम पी स्टेटस हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
मध्यप्रदेश सिंगरौली जिला के तहसील सरई अन्तर्गत पोखरीटोला में गणतंत्र दिवस का उत्सव बड़ी हीं धूमधाम से मनाया गया, जिसमेंं संचालक रामबरन यादव प्रधानाध्यापक जसपाल सिंह अध्यापक सुख लाल यादव भैयालाल पनिका अध्यापिका सोनमती सिंह अध्यापिका आरती सिंह अध्यापक तेज बहादुर सिंह एवं उपसरपंच कमलेश गुप्ता जी एवं गांव के समस्त अभिभावक जन रहे मौजूद।