संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 जयंती धूमधाम से मानायी गयी
✍🏻एम डी न्यूज ब्यूरो चीफ : अरविंद साकेत 6266114236
*सिंगरौली*
जनपद सिंगरौली के ग्राम कसर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती (माघी पूर्णिमा ) 5 फरवरी को बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया जिसमें गाजे-बाजे के साथ रैली हुई संपन्न इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और रैली को सफल बनाया जिसमें उपस्थित रीवा संभाग प्रभारी अरविंद चौधरी, जिला अध्यक्ष संजय पोंटेजा,नगर अध्यक्ष संजय सागर, मनीष माही, सूरज प्रसाद, एवं पुलिस बल रहा मौजूद।