*पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली सदर का किया आकस्मिक निरीक्षण*

इस खबर को सुनें

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया ।
    (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : यू पी स्टेट हेड अशोक कुमार )
हाथरस

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर लोकेश भाटी तथा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अभिलेखों को चैक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर व मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर एवं थाना भवन का निरीक्षण किया गया तथा बेहतर साफ-सफाई एवं रखरखाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के बारे मे पूछते हुए उनसे शस्त्रों की हैडलिंग के सम्बन्ध मे जानकारी की गई । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खडे मिले, जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की भोजन व्यवस्था हेतु बने मेस को चैक किया गया तथा मेस में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई । थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट आरक्षियों से वार्ता कर सभी को अपनी-अपनी बीट में भ्रमण करने एवं बीट बुक को अध्यावधिक करने तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । तथा थाने पर नियुक्त चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षकगणों से लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी की गई । थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि में नियमित रूप से गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now