बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 51 दिनों से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले बैठे किसान अपना पैसा मांग रहे पैसा
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : राकेश कुमार )
गोला गोकर्णनाथ खीरी
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 51 दिनों से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले गन्ना विकास समिति गोला में किसान अपना पैसा मांग रहे हैं जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा चीनी मिल प्रबंधन जानबूझकर अपनी चीनी नहीं बेच रहा उद्देश साफ है किसानों का गन्ना उधार मिल जाए भुगतान ना करना पड़े जिससे किसानों के पैसे से बनी चीनी का पैसा बैंक के कर्ज में चीनी मिल अदा कर सकें आज बकाया गन्ना भुगतान की मांग करते हुए 51 दिन व्यतीत हो चुके हैं अब तो काफी गर्मी पड़ने लगी है होली का त्यौहार भी है चीनी इस समय नहीं बिकेगी तो कब बिकेगी गर्मी में चीनी की खपत अधिक होती है लेकिन जानबूझकर चीनी मिल प्रबंधन अपनी चीनी नहीं बेचना चाहता थोड़ी थोड़ी चीनी बीच कर आंशिक भुगतान करते चले आ रहे हैं जिससे उद्देश साफ हैं चीनी मिल को उधार गन्ना मिलता रहे जिस किसान ने अपना पूरा गन्ना चीनी मिल कर बहकावे में आकर दे दिया उसका परिवार कैसे चलेगा भगवान ही मालिक है इसलिए किसान भाइयों को होशियार रहने की जरूरत है अपना पूरा गणना बजाज ग्रुप को कदापि ना दें गोला में दो मिल लगे हुए हैं किसान थोड़ा-थोड़ा गन्ना सप्लाई करते रहे जिससे चीनी मिल अधिक समय तक चले जब तक क्षेत्र में गन्ना खड़ा रहेगा कोई भी चीनी मिल बंद नहीं कर सकता अगर चीनी मिल भुगतान की गति नहीं बढ़ाता है तो किसान बिल्कुल ही बर्बाद हो जाएगा आज क्रमिक अनशन पर गंगा प्रसाद शुक्ला परसादी लाल गौतम ओम प्रकाश यादव शिवकुमार तिवारी सालिकराम वर्मा और सहयोग में सरदार अक्षर सिंह बाल गोविंद वर्मा रघुवीर प्रसाद मोहनलाल धर्मेंद्र कुमार शिव कुमार यादव ज्ञान प्रकाश वर्मा घनश्याम वर्मा डॉक्टर राजेश कुमार राम नरेश वर्मा अतुल कुमार बाजपेई राजेश कुमार दीक्षित गुरमीत सिंह जगपाल सिंह जमुना प्रसाद वर्मा अवधेश कुमार वर्मा सहित तमाम किसान शामिल रहे।