अधिकारियों ने नगर फफूंद का किया गया पैदल भ्रमण जिसमें नगर की सभी होलिका दहन स्थल एवं मस्जिदों का किया गया मुआयना
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा)
औरैया :
डीएम पीसी श्रीवास्तव, एसपी चारु निगम ने किया नगर में पैदल गस्त।
पैदल गस्त के दौरान लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।
अधिकारियों ने की शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील।
होली व सबेबरात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट।
अधिकारियों ने नगर के चौराहों ,तिराहों व मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पहुंच कर लोगों से की वार्ता।
इस मौके पर सीओ अजीतमल भरत पासवान,व थानाध्यक्ष फफूंद रहे मौजूद।