जिला इटावा थाना बकेवर
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय मित्रा )
पीड़िता ने दिया एस पी इटावा को दिया प्रार्थना पत्र लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता अखिलेश कुमारी पत्नी ब्रजेश कुमार उर्फ राजू निवासी लालपुर महेवा की निवासी है, दिनांक 10 अप्रैल 2023 को
पति जो की इटावा से कानपुर जाते समय हुये लापता,
पीड़िता ने शिकायत दर्ज की है की सोनू दुबे पुत्र अरविंद दुबे निवासी पुरावली,रामू दुबे पुत्र अरविंद दुबे हाल निवासी गन्दा नाला मोतीगंज भरथना,व भीम पुत्र ना मालुम के खिलाफ की शिकायत दर्ज
अखिलेश कुमारी ने कहा कि हमारे 3 छोटे छोटे बच्चे है हमारे पति ट्रक चलाकर बच्चों का भरण पोषण करते थे,ट्रक मालिक ने हमारे पति को या तो मरवा दिया है या बन्दी बना रखा है,
क्योंकि हमारे पति 25 दिसम्बर 2022 को समय करीब 10 बजे रात को हमारे पति ट्रक संख्या UP 78 CN 0580 इटावा से कानपुर के लिये निकले थे जब कानपुर छतरपुर मण्डी पहुंच गये तो हमारी बात हमारे पति से फोन पर हुई थी उन्होने कहा था हम कल वापिस आ जायेंगे हम और दूसरा ड्राईवर भीम भी हमारे साथ है,
जबकी हमारे पति आज तक वापिस नहीं आये है और दूसरा ड्राईवर भीम वापिस आ गया है,
जब हमने ट्रक मालिक और भीम से पूछा की हमारे पति कहां है तो कुछ भी बताने से मना कर दिया और कहा मुझे नहीं मालुम यहां से भाग जा,
तो महिला ने थाना बकेबर में शिकायत की तो बकेबर पुलिस ने पति का मोबाइल बरामद कर लिया है मगर मोबाइल में सिम नहीं थी,
महिला के पति आज तक लापता है, प्रार्थनी बहुत परेशान और दुखी है, घर में मातम का माहौल है,
शासन और प्रशासन से निवेदन है कि महिला के पति की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की जाये ताकि महिला के पति का पता चल सके,