तेंदुआ ने किया हमला बकरी चराने गया छात्र घायल*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : अमरदीप जिला अपराध संवाददाता )
लखीमपुर खीरी
वन रेंज महेश मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम सभा परेली निवासी तौफीक अली पुत्र साबिर अली उम्र 15 वर्ष सुबह करीब 10 बजे नाले के निकट बकरी चराने गया उसी समय तेंदुआ ने बकरी को अपना निवाला बनाने के चलते तौफीक के ऊपर हमला कर दिया ग्रामीणों के शोर मचाने पर छात्र को छोड़कर तेंदुआ वहां से भाग निकला ग्रामीणों ने महेशपुर वन रेंज को सूचना देकर सारी घटना से अवगत कराया परंतु वन विभाग की टीम देर पाकर पहुंची उससे पहले ग्रामीणों ने छात्र को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला इलाज हेतु लाये जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर घायल होने के कारण लखीमपुर मुख्यालय के लिये रेफर कर दिया समाचार लिखने तक वन विभाग के कोई भी कर्मचारी उस छात्र का सकुशल होने की जानकारी नहीं ली लगातार तेंदुआ का क्षेत्र में आतंक बना हुआ है परंतु वन विभाग की टीम किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर पा रही