धूमधाम से मनाई गई डॉo भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
एमडी न्यूज़ रिपोर्ट : सिद्धार्थ गौतम संवाददाता ब्लाक बेहजम
लखीमपुर खीरी
14 अप्रैल को बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के कई गांव में जैसे अटवा से लेकर भुढैया,मनिकापुर, भदूरा, रतसिया,राजेपुर, कैमहरा,कासिमपुर ,महमदपुर, सलिहाब,बम्हनियारपुर,हज्जनपुर , अटई होते हुए गाजे बाजे के साथ रैली को द्वारा बड़े ही धूम धाम से बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया जिसमें समस्त गांव के ग्रामीण वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को सफल बनाया