ललितपुर भी रहा बंद 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
(एम डी न्यूज़ : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा )
ललितपुर :
30 अप्रैल 2023 को जिला ललितपुर भी रहा बंद जिसमें 9 मांगों को लेकर लोगो ने किया प्रदर्शन। 1-ईवीएम के विरोध में 2-निजी क्षेत्र में sc-st ओबीसी का आरक्षण लागू किया जाए 3-एमएसपी का गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिया जाए 4-एनआरसी एनपीआर सीए के विरोध में। 5-पुरानी पेंशन स्कीम बाहर किया जाए 6-पर्यावरण संरक्षण के नाम पर जानवरों के संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को जल जंगल जमीन से विस्थापित करने के विरोध में इस तरह 9 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे शामिल पदाधिकारी गण। माननीय हरदेव सिंह पटेल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा। माननी दिनेश कुशवाहा जिला कार्यकारी अध्यक्ष R,P,VM माननीय ओम प्रकाश कुशवाहा जिला उपाध्यक्षR,PVM माननीय बिंद्रावन कुशवाहा जनक राम माननीय पवन प्रताप जिला अध्यक्ष बीएमपी माननीय-संजय काबरी जिला अध्यक्ष-BMM माननीय रतिराम अहिरवार जिला कार्यकारी अध्यक्ष-BMM बृजेंद्र यादव राजेंद्र कुशवाहा माननीय मलखान सिंह यादव माननीय शब्बीर खान मंसूरी पूर्व जिला अध्यक्ष बीएमपी माननीय राजेश बाल्मीकि व जिला प्रभारी आर पी भार्गव वअन्य साथी गण मौजूद रहे