देवताओं का भी आशियाना उजड़ने में लगे लकड़ी ठेकेदार वह वन विभाग अधिकारी*
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता अम्ब्रेश कुमार )
लखीमपुर खीरी
*अगर अधिकारियों से कोई बात करता तो बताते हैं परमिट है*
सूत्रों से ग्राम पंचायत गोपालापुर में जीएस की जमीन पर लगे पिपल व बरगद के पेड़ अवैध तरीके से , काटने का सिलसिला जाएगा
शारदानगर रेंज की थाना खीरी पुलिस पिकेट क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गाँव के उत्तर में बरगद व पिपल के अवैध तरीके से पेड़ काटने का सिलसिला जारी है वही , अमृतागंज बीट कि ग्राम गोपालापुर में शातिर लकड़कट्टो ने दिन के उजियाले में बरगद व पिपल के पेड़ काट डाले। जिसका कोई परमिट नहीं था। लकड़ी ठेकेदार निवासी शैल गांव बताया जा रहे हैं इन दिनों दिन के उजाले में अवैध पेडो का काटने का सिलसिला जारी है