ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉ. अजय कुमार मित्रा
लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि आज दिनांक 11/0 6/.2024 को बकरीद तथा बड़े मंगलवार को देखते हुए आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने हेतु गोला कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में धार्मिक गुरुओं ने आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण त्योहार मनाने तथा गंगा जमुना संस्कृति को बरकरार रखने का आवाहन किया। इस बैठक में धार्मिक गुरुओं, के अतिरिक्त तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मीडिया कर्मी तथा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। प्रशासन की तरफ से प्रत्येक स्थिति में जनता का सहयोग करने और आपसी सौहार्द, एवं शांति व्यवस्था बनाए 🙏रखने तथा त्योहार को अमन चैन के साथ मनाने पर बल दिया। प्रबुद्ध जनों ने गोला गोकर्णनाथ अर्थात छोटी काशी को अमन चैन,शांति एवं आपसी सौहार्द तथा गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक बताते हुए भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने पर बल दिया। प्रशासन ने जनता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।