शब्दाक्षर संस्था लखीमपुर-खीरी का पुस्तक लोकार्पण,सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन संपन्न

इस खबर को सुनें

ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉ. अजय कुमार मित्रा

लखीमपुर खीरी
आपको बताते चलें कि आज दिनांक 9 जून 2024, दिन रविवार, प्रातः 10:00 बजे से जिलाध्यक्ष शब्दाक्षर लखीमपुर-खीरी शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ के संयोजन एवं जीवन लाल कमला देवी कन्या महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार मधुकर शैदाई के आयोजन से पुस्तक लोकार्पण डॉ वेद प्रकाश अग्निहोत्री की पुस्तक कविता की गुल्लक एवं सन्त कुमार बाजपेई की दो पुस्तकें शिव छंद माला व मेरे भैया का लोकार्पण हुआ ¡ ‘शब्दाक्षर पत्रकार सम्मान शृंखला में वरिष्ठ पत्रकार कामता सिंह कुशवाहा का सम्मान समारोह उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।।सर्वप्रथम मां शारदे का पूजन किया गया तदुपरांत शब्दाक्षर सरस्वती वंदना एवं शब्दाक्षर गीत हुआ।तदुपरान्त बृजेश तिवारी की वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।सभा की अध्यक्षता नगर के सबसे वयोवृद्ध साहित्यकार कवि बेनी राम अन्जान ने की । मुख्य अतिथि विजय शुक्ला उर्फ रिंकू अध्यक्ष , नगरपालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी रहे। विशिष्ट अतिथि बी ए ख़ान प्रबन्धक /प्रधानाचार्य गोला पब्लिक इण्टर कालेज गोला , सुश्री शशि रावड़ा, प्रबन्धक, स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज गोला, कवि रामकुमार गुप्त, शिक्षक रामकिशोर, स्वागताध्यक्ष द्वारिका प्रसाद रस्तोगी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्मान से हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार कामता सिंह कुशवाहा जी को शब्दाक्षर परिवार द्वारा मालार्पण करके अंग वस्त्र एवं शब्दाक्षर पत्रकार सम्मान से विभूषित किया गया। दूसरे सत्र में सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त की पुस्तक शिव छंद माला एवं बाल कविता की पुस्तक मेरे भैया एवं डॉ वेद प्रकाश अग्निहोत्री की प्रथम कृति बाल कविता की पुस्तक कविता की गुल्लक का विमोचन हुआ।
इसीसमय राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्दाक्षर रवि प्रताप सिंह ने सफल आयोजन हेतु फोन पर बधाई दी ,साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शब्दाक्षर श्यामल मजूमदार ने भी अपनी बधाई भेजी।
इसके बाद संचालक कनक तिवारी ने आज की विमोचन हुई पुस्तकों पर समीक्षात्मक टिप्पणी करने के लिए श्री कान्त तिवारी, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, सुरेन्द्र शर्मा, अवधेश मिश्रा मुख्य अतिथि विजय शुक्ला उर्फ रिंकू भैया, रविसुत शुक्ल कृतिकार सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’ , डॉ वेद प्रकाश अग्निहोत्री,शशि रावड़ा,आयोजक मधुकर शैदाई,को आमंत्रित किया सभी ने पुस्तकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पुस्तकों के महत्व को समझाया । अन्त में संयोजक शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ ने पुस्तकों का महत्व बताते हुए, पत्रकार सम्मान अनवरत चलते रहने की घोषणा की और सभी आगुन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए अगले आयोजन तक सभा विसर्जित करने की घोषणा की। उक्त अवसर पर शब्दाक्षर जिला सचिव आलोक तिवारी, सहित शब्दाक्षर परिवार एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now