साकार विश्व हरि के आश्रमों पर पसरा सन्नाटा
एमडी न्यूज़ रिपोर्ट:संपादक डॉ.अजय कुमार मित्रा
लखीमपुर खीरी.
हाथरस कांड के बाद जनपद लखीमपुर के सुन्दरवल में बने नारायण सरकार विश्वहरि के 20 एकड़ के आश्रम में पसरा सन्नटा कभी गुलज़ार रहने वाला आश्रम,, जिसमें सतसंग सैकड़ो की संख्या में दिखते थे अब विश्व हरि भक्त,,अब पसरा हैं सन्नाटा।