कच्ची दीवार से बने आशियाने को बरसात के पानी ने घेरा
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : शैलेन्द्र कुमार )
बाँकेगंज खीरी :
तहसील गोला गोकर्णनाथ ब्लाक बांकेगंज के ग्राम सिद्धनपुर ग्रंट नं 11 में गुड़िया पत्नी रामू मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता है, जिसका घर कच्ची मिट्टी से बना है और झोपड़ी पड़ी हुई है जिसमें गुजर बसर कर रहे है परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे है कुल चार लोगों का परिवार है पहली बरसात में ही घर पानी से घिर गया है जो किसी भी समय गिर सकता है परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है, शासन प्रशासन से गुजारिश है कि पीड़ित परिवार सहयोग करें और सरकारी आवास देने का कष्ट करें ताकि परिवार को आशियाना का सहारा मिल सके।