33000 हाई टेंशन लाइट के तार नीचे होने के कारण ताजिया से टकराने से हुई घटना
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉo अजय कुमार मित्रा )
*लखीमपुर खीरी* :
अमीर नगर मे दिनांक 18 जुलाई को रसूलपुर -गरदहा के बीच में 33000 हाई टेंशन लाइट के तार नीचे होने के कारण ताजिया से टकरा गए टकराने में लगभग 20- 21 लोग मौके पर झुलस गए एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई सूचना पाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपनी टीम के साथ तुरंत मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच करके हाल-चाल जानने के साथ- साथ डॉक्टर ने मोहम्मदी अस्पताल से लगभग 15 मरीजों को शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया उसके बाद *सिंह हॉस्पिटल*गुलौली रोड मोहम्मदी में पांच व्यक्ति भर्ती हुए जो गरदहा और मुजहा के क्रमशः डॉक्टर कमरुद्दीन,शादाब खान, कमाल खान, तोएब खान,फाजिल आदि अपना इलाज ले रहे हैं उपरोक्त गांव से सैकड़ो लोग झूलसे हुए लोगों की तीमारदारी में लगे हैं एक-एक करके सभी का हाल जाना, और ईश्वर से प्रार्थना की जो भी ताजिया दार आज इस हादसे में घायल हुए हैं ईश्वर उनको शीघ्र साथ लाभ दें साथ में जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला सचिव अनिल गुप्ता, नवी शेर खान,इस्माइल खान, सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे वापसी में रसूलपुर के ताजिया के साथ चल करके मेला स्थान तक पहुंच करके मन ज्यादा व्यथित होने के कारण मेला ना देख करके वापस गोला आया इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात रखी जिन्होंने अपने स्तर से पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया। पूरा प्रशासन एकदम मुस्तैद दिखा,बिजली विभाग की लापरवाही की काफी लोग चर्चा कर रहे थे।