वन रेंज के अंतर्गत हो रहे आतंकी हमले को लेकर saunpa ज्ञापन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक: डॉo अजय कुमार मित्रा
लखीमपुर खीरी)
मैलानी गोला जंगल से सटे ग्रामों में बाघ के आतंक से जंगल के आस-पास के ग्रामों के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है। किसान बाघ के डर से अपने खेतों की देख-रेख नहीं कर पा रहे, बाघ के आतंक से पालतू जानवरों के साथ-साथ इंसानों की जान का खतरा बना रहता है तथा हर साल सैकडों लोंगों की बाघ के हमले से जानें चली जाती हैं। वहीं दिनांक 04/08/2024 को शाम 04 बजे जानकी पुत्री राकेश उम्र 14 वर्ष नि० बलारपुर, पो० हजरतपुर, थाना मैलानी की बाघ के हमले से जान चली गई।
अतः हम सभी बहुजन संगठनों के लोग उपरोक्त बच्ची के परिवार जनों के भरण-पोषण हेतु सरकार से 1,00,00,000 (एक करोड़) /- रुपये की धनराशि की मांग करते हैं। तथा बाघ के हमले को रोका जाये यदि भविष्य में बाघ के हमले होते हैं तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग व शासन व प्रशासन की होगी।
जिसमें बहुजन समाज के सभी बुद्धिजीवी साथी व क्षेत्र के सभी संगठन के साथी मौजूद रहे।
*दलित पेंथर , भीम आर्मी, बहुजनों की बुलंद आवाज़*