15 अगस्त भारत देश के गर्व, सौभाग्य, व सम्मान का दिवस है
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यू.पी स्टेट हेड )
*बाँकेगंज खीरी*
लार्ड बुद्धा शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित आदर्श जनता इंटर कॉलेज बांकेगंज खीरी में आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें प्रबंधक श्रावण कुमार शास्त्री ने कहा कि 15 अगस्त भारत देश के गर्व, सौभाग्य, व सम्मान का दिवस है यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है 15अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ तब से सभी भारतवासी इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में धूमधाम से व हर्षोल्लास के साथ मना रहे है जिस अवसर पर अध्यापक अध्यापिकायें में विनीत श्रीव्तास्तव, अंकित कुमार, प्रवीण कुमार,रूचि भार्गव,शिवानी, सजमा,खुशनुमा आदि एवं छात्रा छात्राएँ व क्षेत्र के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे
