भारतीय दलित पैंथर संगठन के द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया
(एम डीन्यूज़ रिपोर्ट : सिद्धार्थ गौतम )
*तथा मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया*
लखीमपुर खीरी
*भारतीय दलित पैंथर संगठन की मांगे*
1- बोधिसत्व बाबासहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं को अंबेडकर पार्कों में स्थापित करने को लेकर शासन प्रशासन से यह मांग की गई की शासन के द्वारा अंबेडराइज्ड अनुयाइयों को प्रतिमा लगाने कि अनुमति शासन द्वारा हिला हवाली न किया जाए जिससे अंबेडकर साहब की प्रतिमाओं को आसानी से स्थापित किया जा सके
2- संगठन द्वारा मांग की गई की जिले में बुद्ध कथाओं के आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा हिला हवाली की जाती है जिससे आये दिन बहुजन समाज को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है बुद्ध कथा धार्मिक आयोजन के लिए बहुजन समाज को दर बदर भटकना पड़ता है
3- परम पूज्य बाबसाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाएं पुलिस द्वारा कई थानों ने जप्त कर ली गई हैं थानों में गलत तरीके से रखी गईं हैं बाबासाहब की प्रतिमा थाने में रखना भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का घोर अपमान है
अतः आपसे अनुरोध है की उपरोक्त प्रकरण के निस्तारण हेतु आदेश करने की कृपा करें।
जिसमे
भारतीय दलित पैंथर राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती जी, प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सम्राट,जिला उपाध्यक्ष मनोज पैंथर, जिला संगठन मंत्री बलराम गौतम ,तहसील अध्यक्ष मितौली सिद्धार्थ गौतम,तहसील अध्यक्ष लखीमपुर राहुल बौद्ध,तहसील प्रभारी लखीमपुर अभिषेक , तहसील अध्यक्ष गोला जितेंद्र ,तहसील अध्यक्ष मोहम्दी सुमित ,तहसील उपाध्यक्ष मोहम्दी नितेश ,तहसील उपाध्यक्ष मितौली अमित , एवम्,शिवम स्म्राट,श्री कृष्ण,अक्षय जाटव,अक्षय कुमार ,कमल किशोर,अजीत कुमार ,दिलीप कुमार जाटव ,अरविंद ,अमन ,रंजीत यादव, विक्रम ,कैलाश,सीमा बौद्ध, गौरा देवी संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे