परिजनों ने गोला कोतवाली में दी तहरीर
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉ. अजय मित्रा )
लखीमपुर खीरी
मामला तह. गोला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ईदगाह का है जहां 20 वर्षीय आफताब आलम नामक नवयुवक ई रिक्शा सहित लापता हुआ,
परिजनों की माने तो बीते तीन दिनो से ऑटो चालक आफताब आलम दिन के लगभग 3:00 बजे ऑटो लेकर गोला कस्बे में गया था, उसके बाद से लापता हो गया, आज परिजनों ने गोला कोतवाली जा कर जानकारी हांसिल करनी चाही पुलिस प्रशासन टाल मटोल कर बात को घूमाती नजर आयी,आफताब आलम का ऑटो आज गोला के कुकरा जंगल नहर के पास परिजनों के द्वारा ढूंढ निकाला, परिजनों ने रिक्शा की पहचान कर रिक्शा की तलाशी ली ए रिक्शा से दो बैटरी गायब मिली लेकिन चालक का कोई अता पता नहीं मिला, तटपश्चात परिजनों ने गोला कोतवाली पुलिस को सुचना दी उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गोला के पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने गोला पुलिस से वार्ता की उसके बाद पुलिस कारवाही करनी शुरु की मौके पर युवक की तलाश ड्रोन कैमरे सहित छान बीन कर रही फिलहाल युवक की अभी तक जानकारी नहीं मील पायी है